Jamshedpur New Bridge: जमशेदपुर शहर को जाम से राहत दिलाने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी पर एक नए पुल के निर्माण की योजना को जमीन पर उतारते हुए गुरुवार को इसका विधिवत शिलान्यास किया गया। यह पुल सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (NH-33) को जोड़ेगा, जिससे शहर के भीतर ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है।
नए पुल के निर्माण से जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों और कंपनियों में आने-जाने वाले भारी वाहनों को बड़ा लाभ मिलेगा। ये वाहन अब शहर के अंदरूनी इलाकों में प्रवेश किए बिना सीधे एनएच-33 तक पहुंच सकेंगे, जिससे मुख्य सड़कों पर लगने वाले जाम में उल्लेखनीय कमी आएगी।
यह पुल भुइयाँडीह स्थित बारा घाट पर बनाया जाएगा। परियोजना की कुल लंबाई लगभग 4 किलोमीटर होगी, जिसमें फोरलेन सड़क का निर्माण भी शामिल है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 49 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे अगले 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
गौरतलब है कि इस पुल परियोजना का शिलान्यास पहले भी क्षेत्र के पूर्व विधायक सरयू राय द्वारा किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से उस समय निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था। अब वर्तमान विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों से इस योजना को दोबारा गति मिली है और निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
शिलान्यास के मौके पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस पूरे निर्माण कार्य को इस तरह से अंजाम दिया जाएगा कि किसी भी परिवार के घर को कोई क्षति न पहुंचे। उन्होंने विश्वास जताया कि पुल के निर्माण के बाद जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र काफी हद तक जाम मुक्त हो जाएगा और लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।


