Police Action Jamshedpur: जानलेवा हमले के मामले‚ पुलिस ने दिखाई तत्परता

Police Action Jamshedpur: आदित्यपुर। आदित्यपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला थाना कांड संख्या 275/2025 से जुड़ा हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर दर्ज

Facebook
X
WhatsApp

Police Action Jamshedpur: आदित्यपुर। आदित्यपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला थाना कांड संख्या 275/2025 से जुड़ा हुआ है।

पीड़ित की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हिन्दुस्तानी बस्ती स्थित शिव मंदिर निवासी विजयकांत महतो (35 वर्ष) ने पुलिस को आवेदन दिया था कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। इस लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापामारी अभियान शुरू किया।

विभिन्न इलाकों से गिरफ्तारी

पुलिस ने बैंक कॉलोनी, मांझी टोला, निर्मल नगर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. राजीव गोरेग उर्फ राजु गोरेग (19 वर्ष), पिता शिव शंकर गोरेग, निवासी बैंक कॉलोनी, थाना आदित्यपुर
  2. अंकित दीप (23 वर्ष), पिता शशि दीप, निवासी मांझी टोला, थाना आदित्यपुर
  3. एन्वेक उर्वा, पिता यूनी उर्वा, निवासी थाना आदित्यपुर क्षेत्र
  4. विकास सिंह (35 वर्ष), पिता मनोज सिंह, निवासी मांझी टोला, थाना आदित्यपुर
  5. संदीप कुमार सिंह (27 वर्ष), पिता राजेन्द्र सिंह, निवासी मांझी टोला निर्मल नगर, थाना आदित्यपुर
  6. अभिषेक कुमार (22 वर्ष), पिता कृष्ण नन्दन सिंह, निवासी मिर्जा बस्ती, थाना आरआइटी, जिला सरायकेला-खरसावां

पुलिस टीम का नेतृत्व और असर

छापामारी अभियान का नेतृत्व एसआई अमर अंबानी, एसआई विनोद तुडू और एएसआई माणिक चंद्र ने किया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

TAGS
digitalwithsandip.com