Kapali Night Theft: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गौसनगर शाही कॉलोनी रोड नंबर-9 में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, घटना के समय घर के सभी सदस्य चांडिल कीटाडीह उर्स में शामिल होने गए हुए थे। घर में केवल अख्तर अली मौजूद थे, जो रात में सो रहे थे। अख्तर अली ने बताया कि रात करीब 12 बजे के बाद उन्हें घर के आसपास हल्की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन उन्होंने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया।
जब आवाजें लगातार आने लगीं तो अख्तर अली बाहर निकले। इसी दौरान घर के अंदर पहले से मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। चोरों ने चाकू मारने और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे डर और असहाय स्थिति में अख्तर अली कोई विरोध नहीं कर सके।
इसके बाद चोरों ने घर की अलमारी और अन्य स्थानों से गहने तथा कीमती सामान समेटा और मौके से फरार हो गए। सुबह होने पर अख्तर अली ने किसी तरह खुद को मुक्त किया और अपने परिजनों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार के घर लौटने पर चोरी की पुष्टि हुई और घर का सामान बिखरा मिला।
पीड़ित परिवार ने एक परिचित युवक पर संदेह जताया है। परिवार का कहना है कि घटना से एक दिन पहले वही युवक रात के समय चार बार घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर चुका था और पूछताछ करने पर मौके से भाग गया था। परिवार को आशंका है कि चोरी की इस वारदात में उसी युवक की संलिप्तता हो सकती है।
परिवार के मुताबिक चोरी में करीब 50 हजार रुपये मूल्य के गहने और अन्य सामान गायब हुए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।


