Brown Sugar Bust: जमशेदपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिडीह वर्कर्स फ्लैट के समीप ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके पर छापेमारी की और संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने टिंकू लाल और संतोष बागती नामक दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उनके पास से कुल 43 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका कुल वजन 4.86 ग्राम बताया गया है। बरामद नशीले पदार्थ को जब्त कर विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी की गई।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में सक्रिय थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर-1 भोला प्रसाद ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।


