Khatu Shyam Yatra: जमशेदपुर में रविवार को आस्था का एक अद्भुत और भावनात्मक नज़ारा देखने को मिला, जब खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए दो श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा की शुरुआत की। यह पदयात्रा जमशेदपुर से राजस्थान स्थित खाटू श्याम धाम तक की है, जिसकी कुल दूरी लगभग 1870 किलोमीटर बताई जा रही है।
श्रद्धालुओं ने इस लंबी और कठिन पदयात्रा को 55 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि यह यात्रा शारीरिक से अधिक मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति की परीक्षा है, जिसे वे बाबा श्याम की कृपा से पूरा करेंगे।
पदयात्रा की शुरुआत जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्याम मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। मंदिर में विशेष आरती के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया और जयकारों के साथ अपनी यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा के दौरान वे विभिन्न मंदिरों में ठहराव करते हुए आस्था के साथ आगे बढ़ेंगे।
श्रद्धालु अमित वर्मा ने बताया कि यह उनकी पांचवीं पदयात्रा है। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम बाबा के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा ही उन्हें हर वर्ष इस कठिन यात्रा के लिए प्रेरित करती है। उनके अनुसार, बाबा की कृपा से अब तक उनकी सभी यात्राएं सफल रही हैं।
इस वर्ष अमित वर्मा के साथ सुभोजीत नामक एक अन्य श्रद्धालु भी पदयात्रा में शामिल हुए हैं। सुभोजीत ने कहा कि बाबा के प्रति गहरी आस्था के कारण उन्होंने भी पैदल यात्रा का मार्ग चुना है। दोनों श्रद्धालुओं का मानना है कि यह यात्रा उनके जीवन का एक आध्यात्मिक अनुभव है।


