Ramgarh murder case: तीन माह से लापता युवक सोनू राम का कंकाल तालाब क्षेत्र से बरामद‚ गांव में सनसनी फैल गई

Ramgarh murder case: रामगढ़ जिले के श्री कृष्णा मोहल्ले स्थित धांधार पोखर तालाब क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया। 17 सितंबर से लापता युवक सोनू राम का कंकाल कई टुकड़ों में बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सोनू राम रामगढ़ केंट क्वार्टर

Facebook
X
WhatsApp

Ramgarh murder case: रामगढ़ जिले के श्री कृष्णा मोहल्ले स्थित धांधार पोखर तालाब क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया। 17 सितंबर से लापता युवक सोनू राम का कंकाल कई टुकड़ों में बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सोनू राम रामगढ़ केंट क्वार्टर का निवासी था और उसके गुमशुदा होने की शिकायत परिजनों ने करीब तीन माह पहले दर्ज कराई थी।

कंकाल मिलने की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण, परिजन और मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए और रामगढ़ सुभाष चौक स्थित मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोग न्याय, आरोपियों की कड़ी सजा और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। मुख्य बाजार स्थित चौक पर जाम के कारण कई घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीओ अनुराग तिवारी और थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने और मामले की जांच तेज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने जाम हटाया और मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रंजीत सिंह उर्फ नाना, निवासी बंगाली टोला, को गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 17 सितंबर को उसने सोनू राम की हत्या की, फिर शव को कई टुकड़ों में काटकर श्री कृष्णा पुरी मोहल्ले के जंगल और पोखर क्षेत्र में फेंक दिया था। कंकाल के हिस्सों की बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले को हत्या करार देते हुए आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पिछले तीन महीनों से लगातार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें उचित जानकारी नहीं मिल रही थी। परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले।पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच तेज गति से आगे बढ़ेगी और सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com