Ramgarh Theft Bust: रामगढ़ जिले में दो दिनों के अंदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कुल आठ लाख रुपये मूल्य की नकदी और सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
रामगढ़ जेल मोड़ स्थित मनोज कुमार साव के घर में घात लगाए चोर ने मौका पाकर 12 लाख रुपये नकद और लाखों के आभूषण चोरी कर लिए थे। इसके बाद पीड़ित ने रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार ने एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष SIT टीम का गठन किया। थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से मामले में तेजी लाई।
पुलिस की जांच के दौरान मुख्य आरोपी शनि करमाली उर्फ शनि लोहरा (24 वर्ष) का पता चला। बुधवार सुबह पुलिस टीम ने उसे बोकारो के दुन्दीबाग बाजार स्थित झोपड़पट्टी से दबोच लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार की और पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग दिए।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई कुल आठ लाख रुपये मूल्य की नकदी और सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए।• कुछ सामान आरोपी अपने साथ बोकारो ले गया था• जबकि बाकी नकदी और जेवरात उसने अपने घर में छिपा रखे थेपुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में लेते हुए आगे की जांच जारी रखी है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने शनि लोहरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी अजय कुमार ने कहा कि टीमवर्क और तकनीकी जांच के चलते पुलिस कम समय में बड़ी चोरी का खुलासा करने में सफल रही।


