Tatanagar Train Changes: चक्रधरपुर रेल डिविजन में चल रहे विकास कार्य का सीधा असर टाटानगर से सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ने वाला है। रेलवे ने घोषणा की है कि 20 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक टाटानगर से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए जाएंगे। इन बदलावों में फेरे रद्द करना, ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना और कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाना शामिल है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा योजना बनाने से पहले इन अपडेट्स की अनिवार्य रूप से जांच करें।
विकास कार्य के चलते 18109/18110 टाटा–इतवारी–टाटा एक्सप्रेस और 18183/18184 टाटा–राउरकेला–टाटा मेमू के कुल दस फेरे रद्द कर दिए गए हैं। ये ट्रेनें 20, 23, 27, 30 दिसंबर 2025 और 3, 6, 10, 13, 17 और 20 जनवरी 2026 को बिल्कुल नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों से नियमित सफर करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधन अपनाने होंगे और यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक सूचना की पुष्टि करनी चाहिए।
इसी अवधि में 22861 हावड़ा–काटाबांजी एक्सप्रेस और 12871 हावड़ा–टिटलागढ़ एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वहीं वापसी दिशा में 22862 काटाबांजी–हावड़ा एक्सप्रेस और 12872 टिटलागढ़–हावड़ा एक्सप्रेस भी इन्हीं तय तारीखों पर आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को यात्रा के बीच में ट्रेन बदलने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए योजना पहले से बनाना आवश्यक है।
विकास कार्यों के कारण 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन कटक, संबलपुर सिटी और झारसुगुड़ा रोड होकर गुजरेगी। यह बदलाव 22, 26, 29 दिसंबर और 2, 5, 9, 12, 16 व 19 जनवरी को लागू रहेगा। इसके चलते 20 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच कई दिनों तक यह ट्रेन टाटानगर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सफर शुरू करने से पहले अवश्य अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करें। यह जानकारी रेलवे ऐप, वेबसाइट और स्टेशन पूछताछ काउंटर पर उपलब्ध है। अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव अस्थायी हैं और रेल सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। विकास कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को इससे दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।


