Jamshedpur News: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित देवनगर पीपल स्कूल के पीछे रहने वाले शेखर सांडील की मंगलवार आधी रात करीब 12:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब शेखर रोज़ की तरह नया कोर्ट के पास स्थित निजी पार्किंग में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था।
मृतक की बहन सरस्वती दास ने बताया कि वह देर रात घर पहुँची तो उसने अपने भाई को घर के बाहर लहूलुहान और अचेत अवस्था में पड़ा देखा। उसके शरीर से लगातार खून बह रहा था और गंभीर हालत को देखते हुए उसने तुरंत पड़ोसियों की मदद से सीतारामडेरा थाना पुलिस को फोन किया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शेखर को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन अत्यधिक खून बहने और गंभीर गोलियों के जख्म के कारण कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल टीम के अनुसार, गोली बेहद नजदीक से चलाई गई थी, जिससे चोटें घातक हो गईं।
बहन सरस्वती दास ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शेखर का देवनगर निवासी राहुल सिंह और उसके साथी डब्लू से पुराना विवाद चल रहा था। उसके अनुसार, अक्सर दोनों शेखर से झगड़ा करते थे और पहले भी उसे कई बार धमकी दी गई थी। परिवार का दावा है कि इसी पुराने विवाद के कारण हत्या की साजिश रची गई हो सकती है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक राहुल सिंह क्षेत्र में अवैध दारू भट्टी चलाता है, जिसके चलते समय–समय पर इलाके में तनाव की स्थिति बनती रहती थी। शेखर और राहुल के बीच दारू भट्टी को लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। परिवार का कहना है कि बढ़ते तनाव के चलते शेखर को टारगेट किया गया हो सकता है।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है तथा जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।


