Kuchai Police Arrest: सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने एक युवक और उसके नाबालिग साथी को चोरी की मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही युवक के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया, जिसे लेकर मामले की गंभीरता बढ़ गई है।
मंगलवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर युवक के पास से देसी कट्टा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।युवक की पहचान मंगल सिंह मुंडा उर्फ चौड़े के रूप में हुई। उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी नाबालिग बताया गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक के पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके अलावा उसके ठिकाने से एक ट्रैक्टर भी चोरी का बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद मुख्य आरोपी मंगल सिंह मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी है। वहीं नाबालिग को रिमांड होम भेजा जा रहा है।पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि दोनों आरोपी किसी बड़े वाहन चोरी गिरोह का हिस्सा हैं या नहीं।


