Jamshedpur Coldwave: जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान क्षेत्र में पिछले दस दिनों से कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान में तेजी से गिरावट के बाद सुबह और शाम की कनकनी तथा रात की तीखी ठंड ने आम लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। कड़ाके की सर्दी के बीच घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है और लोग अपने दैनिक कामकाज के दौरान भी ठिठुरन से जूझ रहे हैं।
साकची, बिस्टुपुर, मानगो, कदमा और जुगसलाई समेत टाटानगर स्टेशन के आसपास देर शाम से ही अलाव का सहारा लेने वालों की भीड़ जुटने लगी है। मजदूर, रिक्शा चालक, फेरी वाले और राहगीर रात के समय चौराहों और बस स्टैंडों पर अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग बताते हैं कि बिना अलाव के देर रात काम करना और सफर जारी रखना मुश्किल हो गया है।
ठंड से केवल शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग भी परेशान हैं। गांवों में लोग घरों के बाहर लकड़ी का अलाव जलाकर ठिठुरन से बचने का प्रयास कर रहे हैं। तापमान में आई अचानक गिरावट से खेतों में काम करने वाले लोगों को दिक्कतें बढ़ गई हैं, वहीं ग्रामीण परिवार रात के समय जल्दी घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
आम लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार ठंड अधिक महसूस हो रही है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि सुबह की शुरुआत ठंडे हवाओं के साथ होती है और शाम ढलते ही सर्दी की तीव्रता बढ़ जाती है। कई कामकाजी लोगों ने बताया कि गर्म कपड़ों और अलाव के बिना बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।


