Jamshedpur Court Order: जमशेदपुर न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बाद झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग के अधीन स्वर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के गेस्ट हाउस—निर्मल गेस्ट हाउस—को शुक्रवार को सील कर दिया गया। यह गेस्ट हाउस बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस के पास स्थित है।
मामला 3.16 करोड़ रुपये की बकाया राशि से जुड़ा है, जिसे समय पर न चुकाए जाने पर अदालत ने सख्त रवैया अपनाते हुए गेस्ट हाउस को सील करने का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई जमशेदपुर न्यायालय के सिविल जज डिवीजन-1 अभिषेक प्रसाद के आदेश पर की गई।
अदालत के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। गेस्ट हाउस के मुख्य द्वार पर सीलिंग नोटिस और सील पेपर चिपका दिया गया, जिससे भवन को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों में हलचल मच गई।
स्वर्णरेखा परियोजना के तहत झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग की यह संपत्ति काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। बकाया भुगतान के मामले में पहली बार इस स्तर की सीलिंग कार्रवाई की गई है, जिससे विभाग में चिंता बढ़ गई है। अदालत के निर्देश पर आगे की प्रक्रिया भी न्यायालय की निगरानी में जारी रहेगी।


