Jamshedpur theft case: जमशेदपुर के मानगो स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र में 19 नवंबर को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि शिकायतकर्ता के अपने ही भाई ने अंजाम दी थी। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी।
पुलिस को पवन कुमार नामक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी थी। इसमें कहा गया था कि उनके तथा उनके भाई औरंगनाथ के घर से सभी सोने के जेवरात और 90 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तकनीकी और प्रारंभिक जांच के साथ दोनों घरों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
जांच के दौरान पुलिस को कई तथ्यों पर संदेह हुआ, जिसके बाद औरंगनाथ से कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अंततः स्वीकार कर लिया कि उसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं।
सिटी एसपी के अनुसार, औरंगनाथ ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने ही घर में भी चोरी होने की झूठी अफवाह फैलाई, ताकि शक की सुई उस पर न जाए। उसकी योजना थी कि खुद को पीड़ित दिखाकर मामला बाहरी चोरी की तरह प्रस्तुत किया जाए।
पूरे मामले का सत्य सामने आने के बाद पुलिस ने औरंगनाथ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और बरामदगी की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।


