Kandra accident: अमलगम रोड पर तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर‚ प्लांट कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

Kandra accident: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलगम रोड पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अमलगम स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी सुभाष प्रमाणिक ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सड़क के एक टर्निंग हिस्से पर पहुँचे, तेज रफ्तार हाइवा संख्या OD 09

Facebook
X
WhatsApp

Kandra accident: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलगम रोड पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अमलगम स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी सुभाष प्रमाणिक ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सड़क के एक टर्निंग हिस्से पर पहुँचे, तेज रफ्तार हाइवा संख्या OD 09 V 3129 ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।गवाहों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि सुभाष अपनी बाइक समेत हाइवा के नीचे जाकर फंस गए और करीब 30 मिनट तक वहीं दबे रहे, जबकि हाइवा उन्हें लगभग 30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए और स्थिति आक्रोशपूर्ण हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस मोड़ पर दुर्घटना हुई, वहां तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हमेशा खतरा बना रहता है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क काफी संकरी है और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौजूद लोग लगातार कंपनी प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे।

ग्रामीणों के विरोध के बाद लगभग आधे घंटे बाद अमलगम स्टील प्लांट प्रबंधन ने एक लोडर भेजा। उसे लगाकर हाइवा को हटाया गया और गंभीर रूप से घायल सुभाष प्रमाणिक को बाहर निकाला गया।इसी बीच उपस्थित मज़दूरों और ग्रामीणों—रति लाल महतो, मनोरंजन महतो और ललित प्रमाणिक—ने बताया कि ऐसी दुर्घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन सड़क और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए।

घटना के बाद सुभाष प्रमाणिक को तुरंत जमशेदपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हादसे के करीब एक घंटे बाद भी बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे और प्लांट प्रबंधन के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक—

मेन रोड से कंपनी गेट तक ट्रैफिक सिस्टम में सुधार,और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण—नहीं किया जाता, तब तक ऐसे हादसे रुक नहीं सकते।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।

TAGS
digitalwithsandip.com