Jamshedpur Robbery Arrest: जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना क्षेत्र में 10 नवंबर को विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कंपनी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों — अजीत बेहरा और बाबू सरदार उर्फ नेपु — को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जानकारी सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
सिटी एसपी ने बताया कि लूट की साजिश का मास्टरमाइंड अजीत बेहरा था, जो विश्वकर्मा इंजीनियरिंग में ही काम करता था। उसका पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। अजीत ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की थी, जिसमें दो अपराधी अभी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 1.23 लाख रुपए नगद, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, एक हेलमेट और लूट की रकम से खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस की मानें तो अपराधियों ने घटना के तुरंत बाद लूट की रकम को आपस में बांट लिया था और उसका उपयोग भी शुरू कर दिया था।
लूट कांड को लेकर शुरुआती रिपोर्ट में 10.25 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई थी। हालांकि सिटी एसपी ने स्पष्ट किया कि जांच में यह दावा सही नहीं पाया गया। पुलिस के अनुसार घटना में कुल करीब साढ़े चार लाख रुपए की लूट हुई थी, जिसमें से 1.23 लाख की रिकवरी कर ली गई है। बाकी रकम की खोजबीन की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अजीत बेहरा के गिरोह के दो सदस्य अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने पूरी घटना को अंदरूनी जानकारी का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि कंपनी के अंदर काम करने वाले कर्मचारी के शामिल होने से यह लूट संभव हुई।


