Free Diabetes Camp: लायंस क्लब भारत ने साकची में आयोजित किया निःशुल्क मधुमेह जाँच और जागरूकता शिविर‚

Free Diabetes Camp: जमशेदपुर, 16 नवंबर: लायंस क्लब भारत ने आज विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर साकची में एक निःशुल्क मधुमेह जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह के नेतृत्व में हुआ। शिविर में 40 से

Facebook
X
WhatsApp

Free Diabetes Camp: जमशेदपुर, 16 नवंबर: लायंस क्लब भारत ने आज विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर साकची में एक निःशुल्क मधुमेह जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह के नेतृत्व में हुआ। शिविर में 40 से अधिक लोगों का मधुमेह परीक्षण किया गया और उन्हें मधुमेह से बचाव के उपायों, नियंत्रण की विधियों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरूक किया गया।

शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर डॉ. जिया अहमद ने स्वास्थ्य परामर्श दिया और उपस्थित लोगों को मधुमेह से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मधुमेह से बचने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, समय-समय पर ब्लड शुगर की जाँच और तनाव को नियंत्रित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, जैसे कि शरीर में थकान बढ़ना, अत्यधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना और घाव का धीरे-धीरे भरना। यदि इन लक्षणों पर समय रहते ध्यान दिया जाए और नियमित जाँच कराई जाए, तो मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है।”

इस अवसर पर लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने कहा, “मधुमेह आजकल एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है और इसका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता, नियमित जाँच और स्वस्थ जीवनशैली का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। लायंस क्लब समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, और ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से हम लोगों को समय पर जाँच और सही जानकारी दे सकते हैं।”

शिविर में लायंस क्लब की अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, और उनके सहयोगियों शक्ति सिंह, राजेश चावला, मनिंदर शर्मा, संदीप सिंह, राजू श्रीवास्तव, मनोज सिंह, पप्पू शर्मा, मो. इलियास, लखविंदर सिंह, पिंटू साव समेत कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इनके संयुक्त प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

लायंस क्लब का यह प्रयास समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके नियंत्रण के उपायों पर फोकस करने का है। शिविर के अंतर्गत लोगों को मधुमेह की रोकथाम के बारे में न केवल जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

TAGS
digitalwithsandip.com