Agaaz Foundation: लुुआबासा में ठंड बढ़ते ही जरूरतमंदों को मिला सहारा‚ आगाज़ संस्था ने बढ़ाया कदम

Agaaz Foundation: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लुुआबासा गांव में सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच आगाज़ संस्था द्वारा 50 से अधिक कम्बलों का वितरण किया गया। संस्था हर वर्ष ग्रामीण इलाकों में शीतकालीन राहत सामग्री उपलब्ध कराती है, और इसी क्रम में इस वर्ष का पहला वितरण लुुआबासा से

Facebook
X
WhatsApp

Agaaz Foundation: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लुुआबासा गांव में सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच आगाज़ संस्था द्वारा 50 से अधिक कम्बलों का वितरण किया गया। संस्था हर वर्ष ग्रामीण इलाकों में शीतकालीन राहत सामग्री उपलब्ध कराती है, और इसी क्रम में इस वर्ष का पहला वितरण लुुआबासा से शुरू किया गया। भीषण ठंड में जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने का यह प्रयास ग्रामीणों के लिए राहत और सुरक्षा दोनों लेकर आया।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में युवा उद्यमी और समाजसेवी दमनप्रीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने आगाज़ संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि जनसेवा के हर कार्य में वह संस्था के साथ खड़े हैं। उन्होंने भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

आगाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह इंदर ने बताया कि हर वर्ष ठंड बढ़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल वितरण अभियान चलाया जाता है। इस बार भी संस्था चरणबद्ध तरीके से आसपास के अन्य गांवों में राहत कार्य जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि लुुआबासा के बाद अगले चरण में कई और ग्रामीण इलाकों को इस सेवा कार्य से जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मोजेन महतो, पंचायत साजिति के संजय महतो, झामुमो युवा नेता सिमरन भाटिया, तथा प्रतीक कुमार, मलविंदर सिंह, सुरेंद्र महतो, भगवान महतो, राकेश महतो और अजय महतो सहित कई स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे। सामूहिक सहयोग और स्थानीय नेतृत्व की भागीदारी ने इस अभियान को और सशक्त बनाया।

TAGS
digitalwithsandip.com