कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी की एक और लिस्ट जारी कर दी है। देर शाम कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की। लिस्ट में कर्नाटक की तीन और राजस्थान की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने राजस्थान की भीलवाड़ा और राजसमंद सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं।
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने आठ अलग-अलग सूचियों में कुल 208 उम्मीदवार घोषित किए थे। कांग्रेस ने भीलवाड़ा से राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी को टिकट दिया है.
सीपी जोशी वर्ष 2009 से 2014 तक भीलवाड़ा से सांसद रहे हैं. इस दौरान वह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री भी रहे थे. गौरतलब है कि कांग्रेस ने राजस्थान से एक भी ब्राह्मण चेहरे को नहीं उतारा था. ऐसे में सीपी जोशी के जरिए कांग्रेस ने ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए दांव खेला है. राजस्थान की राजसमंद सीट से दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है. दामोदर गुर्जर को सुदर्शन रावत की जगह टिकट दिया गया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41