Round 18 counting: घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गुरुवार, 14 नवंबर 2025 को लगातार तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के मीडिया कोषांग द्वारा जारी राउंड 18 के नवीनतम परिणामों में झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपनी बढ़त को और मजबूत करते हुए निर्णायक स्थिति बना ली है।राउंड 18 तक सोमेश चंद्र सोरेन को कुल 94,351 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को अब तक 59,703 वोट प्राप्त हुए हैं। दोनों उम्मीदवारों के बीच अब वोटों का अंतर 34,648 तक पहुँच गया है, जिससे मुकाबला झामुमो के पक्ष में एकतरफा दिखाई दे रहा है।
भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के पंचानन सोरेन को राउंड 18 तक 953 वोट मिले हैं, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा को 349 वोट प्राप्त हुए।जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने मामूली बढ़त के साथ 11,330 वोट हासिल किए हैं, जो अन्य छोटे उम्मीदवारों की तुलना में सर्वाधिक है।स्वतंत्र उम्मीदवारों में डॉ. श्रीलाल किस्कू सबसे आगे रहे, जिन्हें 1,395 वोट मिले हैं। शेष निर्दलीय उम्मीदवारों का वोट शेयर 100 से 900 के बीच रहा, जो काफी सीमित प्रभाव दर्शाता है।
राउंड 18 तक NOTA को 2,560 वोट मिल चुके हैं। यह संख्या बताती है कि एक हिस्से ने उपलब्ध उम्मीदवारों में से किसी को भी चुनना उचित नहीं समझा, जिससे मतदाताओं के एक वर्ग का असंतोष स्पष्ट झलकता है।
मतगणना केंद्र में सुबह से ही सख़्त सुरक्षा व्यवस्था लागू है। जैसे-जैसे राउंड पूरे हो रहे हैं, झामुमो की बढ़त और तेज होती जा रही है, जिससे पार्टी समर्थकों में उत्साह का माहौल है। वहीं भाजपा समर्थक अभी भी आगे के राउंड में संभावित सुधार की उम्मीद लगाए हुए हैं।चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, व्यवस्थित व नियमों के अनुरूप चल रही है। अब सभी की निगाहें राउंड 19 के नतीजों पर टिकी हैं, जो अंतिम तस्वीर को और ज्यादा स्पष्ट कर सकते हैं।

