Round 16 counting: पूर्वी सिंहभूम के 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गुरुवार, 14 नवंबर 2025 को लगातार जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के मीडिया कोषांग द्वारा साझा किए गए राउंड 16 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने मुकाबले में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है।राउंड 16 तक सोमेश चंद्र सोरेन को कुल 84,796 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 53,496 वोट प्राप्त हुए। दोनों के बीच वोटों का अंतर अब स्पष्ट रूप से बढ़ चुका है और मुकाबला एकतरफा होते हुए दिख रहा है।
छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का इस राउंड में वोट शेयर काफी कम देखने को मिला।भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के पंचानन सोरेन को 877, और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा को 315 वोट मिले।इनके अलावा जेएलकेएम के उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने सभी छोटे दलों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11,095 वोट हासिल किए हैं। बाकी सभी निर्दलीय उम्मीदवार 1000 से काफी कम वोट पाए, जिनमें डॉ. श्रीलाल किस्कू को 1,303 वोट मिले, जो स्वतंत्र प्रत्याशियों में सबसे अधिक हैं।
राउंड 16 तक NOTA को 2,379 वोट मिले, जो मतदाताओं के एक वर्ग द्वारा किसी भी उम्मीदवार को न चुनने की प्रवृत्ति को दर्शाते हैं। चुनावी विश्लेषकों के अनुसार यह आंकड़ा घाटशिला में मतदाता ध्रुवीकरण और स्थानीय नाराजगी का संकेत माना जा सकता है।
मतगणना केंद्र में सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, रुझान और भी स्पष्ट हो रहे हैं। राउंड 16 के बाद झामुमो खेमे में उत्साह बढ़ा है, वहीं भाजपा समर्थक उम्मीद लगाए हुए हैं कि आगे के राउंड में अंतर कम हो सकता है।प्रशासन ने बताया कि सभी प्रक्रियाएँ तय मानकों के अनुसार, पारदर्शी और नियंत्रित माहौल में पूरी की जा रही हैं। अब नज़रें अगले राउंड के अपडेट पर टिक गई हैं, जिससे चुनावी तस्वीर और स्पष्ट होगी।

