Ghatshila counting round 8: पूर्वी सिंहभूम जिले में 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 नवंबर 2025 को जारी है और आठवें राउंड के बाद तस्वीर और स्पष्ट होती जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग द्वारा जारी ताजा अपडेट में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने अपनी बढ़त को पहले से अधिक मजबूत कर लिया है।
आठवें राउंड में झामुमो उम्मीदवार के कुल वोट बढ़कर 39,163 पहुँच गए हैं। दूसरी ओर भाजपा के बाबूलाल सोरेन ने 27,883 वोट हासिल किए हैं।दोनों के बीच अंतर अब 11,000 से अधिक हो गया है, जो रुझानों को निर्णायक दिशा में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मतदान केंद्रों से आए लगातार बढ़ते आंकड़ों में झामुमो की स्थिर पकड़ साफ दिख रही है।
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में जेएलकेएम के रामदास मुर्मू को 6,903 वोट मिले हैं, जिससे वे लगातार तीसरी पोजिशन बनाए हुए हैं।भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन को 360, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा को 153 वोट मिले हैं।
डॉ. श्रीलाल किस्कू – 624मनसा राम हांसदा – 497विकास हेम्ब्रम – 386मनोज कुमार सिंह – 180बाकी निर्दलीय 100 से कम वोटों पर सिमट गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मुख्य मुकाबला दो ही दलों तक केंद्रित है।
आठवें राउंड में NOTA के वोट 1,178 तक पहुँच गए हैं। यह संख्या कई छोटे दलों व निर्दलीयों से अधिक है, जो यह दर्शाती है कि मतदाताओं के एक हिस्से ने उपलब्ध विकल्पों से असंतोष जताया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उनकी टीम मतगणना स्थल पर सुरक्षा, पारदर्शिता और प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने में जुटी है।CCTV कैमरों, केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती और चरणबद्ध सूचनाओं के माध्यम से मतगणना को सभी के लिए पारदर्शी बनाए रखा जा रहा है। राजनीतिक दल भी अपने-अपने काउंटर से हर राउंड पर पैनी नजर रखे हुए हैं।जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, उपचुनाव का अंतिम परिणाम किस दिशा में जाएगा, इसकी रूपरेखा लगभग साफ होती दिखाई दे रही है, पर औपचारिक घोषणा अभी शेष है।


