Ghatshila Vote Lead: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 नवंबर 2025 की सुबह से जारी मतगणना के पहले राउंड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग द्वारा जारी आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने शुरुआती बढ़त बना ली है।
मतगणना के अनुसार सोमेश चंद्र सोरेन को 5450 वोट मिले हैं, जो उन्हें पहले राउंड में बड़े अंतर से आगे ले जाते हैं। उपचुनाव का माहौल और स्थानीय मुद्दों से प्रभावित मतदाता व्यवहार इन रुझानों में साफ दिखाई दे रहा है।
भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को पहले राउंड में 2204 वोट मिले हैं, जिसके साथ वह दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, जेएलकेएम के रामदास मुर्मू ने 3286 वोट प्राप्त किए हैं और वे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। शुरुआती चरण में इन तीनों उम्मीदवारों के बीच का अंतर चुनावी प्रतिस्पर्धा की दिशा को संकेत देता है।
भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के पंचानन सोरेन को 64 वोट, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा को 24 वोट मिले हैं। इसके अलावा कुल आठ निर्दलीय उम्मीदवारों को शुरुआती राउंड में सीमित वोट प्राप्त हुए — जिनमें डॉ. श्रीलाल किस्कू (134), विकास हेम्ब्रम (94), मनोज कुमार सिंह (56), मनसा राम हांसदा (40) समेत अन्य उम्मीदवार 12 से 40 वोटों की रेंज में दिखाई दिए।
पहले राउंड के नतीजों में NOTA को 204 वोट मिले हैं, जो मतदान करने वालों की एक हिस्से द्वारा मुख्य उम्मीदवारों से असंतोष को दर्शाते हैं। उपचुनाव के शुरुआती चरण में ही नोटा की यह संख्या चुनावी विश्लेषण में एक महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है।


