Motilal Nehru Public School: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो छात्रों के बीच हुआ मामूली विवाद चाकूबाजी में बदल गया। बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद स्कूल से निकलते वक्त छात्र तौसीफ खान और दूसरे छात्र की सीढ़ियों पर अनजाने में टक्कर हो गई। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई।
विवाद बढ़ने पर आरोपी छात्र ने अपने कुछ दोस्तों को फोन कर बुला लिया। जैसे ही तौसीफ स्कूल के मुख्य द्वार से बाहर निकला, आरोपी छात्र और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। पहले मारपीट की गई और फिर एक युवक ने अचानक चाकू से तौसीफ की पीठ पर वार कर दिया। हमले के बाद छात्र लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
घटना के बाद वहां मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल तौसीफ को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि तौसीफ की पीठ पर गहरा घाव है, हालांकि फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों की पहचान की जा रही है। इसके लिए स्कूल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की जा रही है।
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि यह घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई है, लेकिन वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि भविष्य में छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।


