Nukalamma Deepotsav: जमशेदपुर के न्यू बारीडीह स्थित श्रीश्रीश्री नुकलम्मा मंदिर में सोमवार को एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और दीप उत्सव श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम कार्तिक मास के सोमवार को मनाई जाने वाली वार्षिक परंपरा का हिस्सा था, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या शामिल हुई।
1000 महिलाओं को मिला भोग**मंदिर परिसर में शाम तक लगभग 3000 दीपों की रोशनी जगमगाती रही, जिसने पूरे स्थल को दिव्य आभा प्रदान की। इस दौरान 1000 से अधिक महिलाओं के बीच भोग वितरण किया गया, जिससे पूरे आयोजन में सामाजिक सहभागिता और धार्मिक उत्सव का संतुलित माहौल दिखाई दिया।
दीप उत्सव के अवसर पर सहस्त्रनाम पूजा सहित कई धार्मिक क्रियाएं की गईं। यजमानों और सेवादारों ने पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ अनुष्ठानों को संपन्न कराया। मंदिर में सुबह से ही पूजा-पाठ की शुरुआत हो गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के अनुसार भाग लिया।
संस्था के संस्थापक श्री वाई आनंद राव ने बताया कि मंदिर में दीप उत्सव का यह तीसरा वर्ष है। उनके अनुसार, इस दिन क्षेत्र की महिलाएं अपने घरों से दीप लेकर मंदिर आती हैं और उन्हें प्रज्वलित करती हैं। यह परंपरा न केवल दीपोत्सव की मुख्य पहचान है, बल्कि स्थानीय आस्था, संस्कृति और समुदाय की एकजुटता का प्रतीक भी है।
कार्यक्रम में यजमानों ने भी सक्रिय रूप से योगदान दिया, जिससे आयोजन को सफलतापूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा सका। मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और आगे भी इस परंपरा को भव्य रूप से जारी रखने की बात कही।


