Jugsalai incident: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ी हादसा सामने आया, जब घोड़ा चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक नई कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही क्षणों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जैसे ही कार से धुआं और लपटें उठने लगीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आसपास खड़ी कारों को सुरक्षित स्थान पर हटाया। तेज लपटों और धमाके जैसी आवाजों के कारण लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ते नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। केवल जले हुए ढांचे का अवशेष ही बचा।
फिलहाल आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वाहन में तकनीकी खराबी, शॉर्ट-सर्किट या अन्य कारणों की आशंका जताई जा रही है। जुगसलाई थाना पुलिस और दमकल विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं।
कार पूरी तरह नई बताई जा रही है और इसकी कीमत लाखों रुपये के आसपास आंकी जा रही है। अचानक लगी आग ने वाहन को पूरी तरह नष्ट कर दिया, जिससे मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है।


