Election Crackdown: राजनगर थाना पुलिस की कार्रवाई‚ वाहन जांच में कार से 7 लाख नकद बरामद

Election Crackdown: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से एक दिन पहले सरायकेला-खरसावां प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आए। चुनावी माहौल के बीच सोमवार को राजनगर थाना पुलिस ने हेंसल स्थित NH-88 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई। सघन जांच के

Facebook
X
WhatsApp

Election Crackdown: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से एक दिन पहले सरायकेला-खरसावां प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आए। चुनावी माहौल के बीच सोमवार को राजनगर थाना पुलिस ने हेंसल स्थित NH-88 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई।

सघन जांच के क्रम में पुलिस ने एक कार को रोका और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 7 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। मौके पर तैनात दंडाधिकारी ने जैसे ही चालक से रुपये से संबंधित दस्तावेज़ मांगे, वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। संदेह के आधार पर पुलिस ने पूरी राशि को विधि अनुसार जब्त कर लिया।

पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि रुपया एसबीआई बैंक से निकाला गया था और इसे मजदूरों के भुगतान (लेबर पेमेंट) के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि दंडाधिकारी ने इस दावे को पुख्ता दस्तावेज़ों के अभाव में स्वीकार नहीं किया।

चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस ने तुरंत इस पूरे मामले की सूचना निर्वाचन आयोग को दे दी है। आयोग के निर्देशानुसार आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

चूंकि मंगलवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव होना है, इसलिए प्रशासन ने जिले भर में वाहन जांच और निगरानी बढ़ा दी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध धन प्रवाह रोकने को लेकर पुलिस लगातार चौकसी बढ़ा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com