Illegal Coal racket: भुरकुंडा हाई स्कूल के पीछे अवैध कोयला भंडारण का भंडाफोड़‚ स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल

Illegal Coal racket: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार का एक और मामला सामने आया है। पटेल नगर स्थित भुरकुंडा हाई स्कूल की पिछली बाउंड्री के भीतर लंबे समय से कोयला चोरी कर भंडारण किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। सोमवार को सीसीएल (CCL) सुरक्षा

Facebook
X
WhatsApp

Illegal Coal racket: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार का एक और मामला सामने आया है। पटेल नगर स्थित भुरकुंडा हाई स्कूल की पिछली बाउंड्री के भीतर लंबे समय से कोयला चोरी कर भंडारण किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। सोमवार को सीसीएल (CCL) सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच कर इस अवैध गतिविधि की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार, पाठक नाम के एक व्यक्ति पर आरोप है कि वह सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए कोयले को स्कूल की पिछली दीवार के अंदर खुलेआम जमा कर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खेल दिन के उजाले में होता रहा, लेकिन इसकी सूचना पुलिस तक समय पर नहीं पहुंच पाई। इससे क्षेत्रीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

खबर है कि कुछ दिनों पूर्व खनन विभाग की टीम ने इसी इलाके में एक डिपो पर छापेमारी की थी, जहां अवैध भंडारण के संकेत मिले थे। विभागीय कार्रवाई के बावजूद धंधा बंद न होना बताता है कि अवैध कोयला तस्करी का नेटवर्क लगातार सक्रिय है।

सीसीएल सुरक्षा अधिकारी कुंज बिहारी ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया और बड़े पैमाने पर अवैध कोयला जमा मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि चोरी और अवैध भंडारण से जुड़े तथ्यों को दस्तावेज़ों में संकलित किया जा रहा है और थाने में FIR दर्ज करने की औपचारिक तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही, मौके पर मौजूद कोयले को जल्द जप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

इस पूरे मामले ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यह भी जांच का विषय है कि स्कूल परिसर की बाउंड्री के भीतर इतने बड़े स्तर पर कोयला कैसे जमा होता रहा और इसकी जानकारी भुरकुंडा पुलिस को क्यों नहीं मिली।

TAGS
digitalwithsandip.com