Birsanagar Robbery: बिरसानगर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में 10 लाख की लूट‚ तीन हथियारबंद अपराधी फरार

Birsanagar Robbery: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई, जहां केनरा बैंक के समीप स्थित सावित्री कॉम्प्लेक्स में पीके सिंह कंस्ट्रक्शन के कार्यालय से तीन हथियारबंद अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने ऑफिस के डोर के पास रखी

Facebook
X
WhatsApp

Birsanagar Robbery: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई, जहां केनरा बैंक के समीप स्थित सावित्री कॉम्प्लेक्स में पीके सिंह कंस्ट्रक्शन के कार्यालय से तीन हथियारबंद अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने ऑफिस के डोर के पास रखी रकम पर कब्जा किया और फरार होते समय हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस और टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों के भागने के रास्ते की पहचान में जुटी है।

घटना उस समय हुई जब कंपनी के मालिक पंकज कुमार सिंह लेबर पेमेंट के लिए ऑफिस में रखे पैसे गिन रहे थे। इसी दौरान तीन युवक हथियार लेकर दफ्तर में अचानक घुसे और पिस्टल दिखाते हुए कब्जे में ली गई रकम लेकर फरार हो गए। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि कर्मचारी कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दे पाए।

पीके कंस्ट्रक्शन के मालिक पंकज कुमार सिंह ने आशंका जताई है कि इस घटना में कंपनी के किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका हो सकती है। उनके अनुसार, अपराधियों को यह मालूम था कि कार्यालय में किस समय और किस उद्देश्य से बड़ी रकम रखी गई है।

सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने बताया कि पुलिस के पास महत्वपूर्ण सुराग मौजूद हैं और अपराधियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com