Gudabandha rally: गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपूरा फुटबॉल मैदान में बुधवार को भाजपा की एक विशाल चुनावी सभा आयोजित की गई, जिसने पूरे क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया। जनसभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और सांसद विद्युत वरण महतो सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मंच पर अतिथियों का स्वागत पारंपरिक टोपी और अंगवस्त्र से किया गया, जिसके बाद नारेबाजी के साथ कार्यक्रम का माहौल ऊर्जा से भर उठा।
सभा के दौरान “फिर एक बार—कमल सरकार” और “भारत माता की जय” के नारे पूरे इलाके में प्रतिध्वनित होते रहे। भारी भीड़ की मौजूदगी ने नेताओं के उत्साह को और बढ़ाया। समर्थकों के जुटान ने यह संकेत स्पष्ट कर दिया कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही है। मंच से नेताओं ने कहा कि पार्टी का सबसे बड़ा बल उसका कार्यकर्ता वर्ग है, जो समर्पण और मेहनत के दम पर जीत सुनिश्चित करेगा। सभी वक्ताओं ने मिलकर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील की।
नेताओं ने संबोधन के दौरान झामुमो गठबंधन सरकार पर गुड़ाबांदा के विकास की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा गया कि हेमन्त सरकार के छह वर्ष के कार्यकाल में इस क्षेत्र को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया। डिग्री कॉलेज न होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए घाटशिला और जमशेदपुर का रुख करना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव का हवाला देते हुए नेताओं ने कहा कि छोटी बीमारियों के उपचार के लिए भी लोगों को उड़ीसा जाना पड़ता है।
सभा में यह भी उठाया गया कि स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे गांवों में आज तक सिंचाई की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं बनाई गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने गुड़ाबांदा में एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया, जिससे रोजगार की स्थिति लगातार खराब हुई है। रोजगार के अवसर न होने से यहां के युवा दक्षिण भारत के राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। भाजपा नेताओं ने जनता से अपील की कि वे राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ मतदान कर क्षेत्र के भविष्य को मजबूत बनाएं।


