Ghatshila ByElection: घाटशीला उपचुनाव में मान-सम्मान की लड़ाई‚ कल्पना सोरेन ने किया जनसभा को संबोधित

Ghatshila ByElection: घाटशीला विधानसभा उपचुनाव में मान-सम्मान की लड़ाई तेज़ होती जा रही है। इसी अभियान को गति देने के लिए गांडेय विधायिका और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को दामपाड़ा मैदान पहुंचीं, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर मंत्री दीपक बिरुआ सहित झामुमो

Facebook
X
WhatsApp

Ghatshila ByElection: घाटशीला विधानसभा उपचुनाव में मान-सम्मान की लड़ाई तेज़ होती जा रही है। इसी अभियान को गति देने के लिए गांडेय विधायिका और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को दामपाड़ा मैदान पहुंचीं, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर मंत्री दीपक बिरुआ सहित झामुमो के कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे।मैदान में हजारों की संख्या में लोग जुटे, विशेष रूप से महिलाओं ने अपनी नेत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। नारे, तालियों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा मैदान उत्साह से भर उठा।

अपने भाषण की शुरुआत में कल्पना सोरेन ने स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि उनके निधन के कारण ही यह उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि झारखंड आंदोलन के दौरान रामदास सोरेन ने दीसोम गुरु शिबू सोरेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन को मजबूत किया और जीवनभर जनता की सेवा करते रहे।कल्पना ने कहा कि आज उन्हें खोने का दर्द पूरा क्षेत्र महसूस कर रहा है और यही वजह है कि यह उपचुनाव सिर्फ राजनीतिक चुनाव नहीं, बल्कि मान-सम्मान की लड़ाई है।

विधायिका ने इसके बाद झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में भारी समर्थन की अपील की। उन्होंने सोमेश को एक शिक्षित और जिम्मेदार युवा बताया। कल्पना ने कहा कि पार्टी ने लोगों के हित और स्वर्गीय रामदास सोरेन की विरासत को ध्यान में रखते हुए सोमेश को प्रत्याशी बनाया है।

सभा के दौरान उन्होंने झामुमो सरकार की उपलब्धियों पर भी विस्तृत बात की। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पेंशन योजनाएं, बिजली बिल माफी, कृषि ऋण माफी और ‘मईया सम्मान योजना’ जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं सफलता पूर्वक लागू की गईं हैं।उन्होंने दावा किया कि सरकार हर वर्ग के लोगों के दरवाजे तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

सभा के दौरान महिलाओं की भारी उपस्थिति ने झामुमो के अभियान को बड़ी ताकत दी। मैदान में उपस्थित महिलाओं ने कई बार कल्पना सोरेन की बातों पर तालियां बजाईं और समर्थन जताया।

TAGS
digitalwithsandip.com