Ghatshila Bypoll Heat: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। तमाम दलों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में इंडी गठबंधन के कई विधायक मैदान में उतर चुके हैं। पोटका विधायक संजीव सरदार लगातार घाटशिला क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जनता झामुमो के पक्ष में है, और पार्टी की जीत निश्चित है।”
मईया सम्मान योजना सहित राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार की नीतियां घर-घर तक पहुंच रही हैं, जिससे जनता का झुकाव झामुमो की ओर बढ़ा है।
खरसावां के विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि घाटशिला में झामुमो के टक्कर में कोई नहीं है। उन्होंने दावा किया कि “करीब 70 प्रतिशत वोट झामुमो और इंडी गठबंधन के पक्ष में पड़ने वाले हैं।”
झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र में रोजगार सृजन को लेकर उनकी प्राथमिकता स्पष्ट है। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक स्वर्गीय रामदास सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोग से क्षेत्र की तीन बंद माइंस को पुनः शुरू करवाया, जिससे युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी बंद पड़े माइंस को भी जल्द खोला जाएगा।
 
				 
											


