Jamshedpur Crime Crackdown: जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई‚ कुख्यात रिंकू सेठ जयपुर से गिरफ्तार

Jamshedpur Crime Crackdown: जमशेदपुर पुलिस ने लंबी फरारी के बाद शहर के कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह कई संगीन अपराधों में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश में महीनों से जुटी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरीय पुलिस

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Crime Crackdown: जमशेदपुर पुलिस ने लंबी फरारी के बाद शहर के कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह कई संगीन अपराधों में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश में महीनों से जुटी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि सौरभ शर्मा जयपुर में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर सिटी एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 19 अक्टूबर 2025 को जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र के हरदासवाली, अमरपुरा रोड से उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को कोई विरोध नहीं झेलना पड़ा।

सौरभ शर्मा पर 1 फरवरी 2024 को सीतारामडेरा इलाके में हुई गोलीबारी में शामिल होने का गंभीर आरोप है। इस घटना में टकलू लोहार की मौत हो गई थी और बानेश्वर नामता उर्फ मानस गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस केस में पुलिस पहले ही आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन सौरभ तब से फरार था।

फरारी के दौरान उसने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड पर राजा सिंह की हत्या और बोड़ाम में आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर गोलीबारी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ शर्मा कुख्यात अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य था। यह गिरोह जमशेदपुर में अवैध वसूली, रंगदारी और दहशत फैलाने जैसे अपराधों में लिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार, सौरभ शहर लौटकर गिरोह को फिर से सक्रिय करने की कोशिश में था।

एसएसपी पियूष पांडे ने बताया कि सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी से शहर के अपराध जगत को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब गिरोह के शेष सदस्यों की तलाश में जुट गई है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com