Kali Puja 2025: मां अंबे क्लब का भव्य आयोजन‚ आकर्षण बना काली पूजा पंडाल

Kali Puja 2025: आदित्यपुर के हरिओम नगर स्थित मां अंबे यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित मां काली पूजा इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन यहां पहुंच रहे हैं। भव्य पंडाल की थीम और सजावट ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस बार का

Facebook
X
WhatsApp

Kali Puja 2025: आदित्यपुर के हरिओम नगर स्थित मां अंबे यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित मां काली पूजा इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन यहां पहुंच रहे हैं। भव्य पंडाल की थीम और सजावट ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

इस बार का पूजा पंडाल हॉलीवुड की हॉरर फिल्म “कन्ज्यूरिंग पार्ट 3” की थीम पर आधारित है। पंडाल के अंदर भूतिया आकृतियाँ, रहस्यमयी रोशनी और ध्वनि प्रभाव का ऐसा समावेश किया गया है कि श्रद्धालु खुद को एक फिल्मी अनुभव के बीच महसूस कर रहे हैं। बंगाल, बोकारो और आदित्यपुर के कुशल कारीगरों ने मिलकर इस अनोखे पंडाल का निर्माण किया है।

कार्यक्रम के दौरान ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी हरेलाल महतो भी पंडाल पहुंचे। उन्होंने मां काली के समक्ष पूजा-अर्चना कर भोग ग्रहण किया और आयोजन समिति को शानदार थीम एवं उत्कृष्ट सजावट के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता और आस्था का संदेश देते हैं।

आदित्यपुर के प्रसिद्ध कारीगर द्वारा निर्मित मां काली की मूर्ति अपनी भव्यता और कलात्मक सौंदर्य के लिए चर्चा में है। श्रद्धालु मूर्ति के दर्शन कर भावविभोर हो रहे हैं। पूरे परिसर में आकर्षक लाइटिंग और सजावट ने त्योहार की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वालंटियर्स की टीम तैनात की गई है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे। क्लब के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि पंडाल की भव्यता और थीम को साकार करने में समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर दिन-रात मेहनत की है।

TAGS
digitalwithsandip.com