Ghatsila Bypoll: घाटशिला उपचुनाव में गरजे जयराम महतो‚ फिर उछाला बाहरी-भीतरी का मुद्दा

Ghatsila Bypoll: घाटशिला उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सोमवार को झारखंड लोगों का कांग्रेस मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो अपने पार्टी प्रत्याशी रामदास मुर्मू के नामांकन के दौरान घाटशिला पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर “बाहरी-भीतरी” का नारा बुलंद किया और भाजपा

Facebook
X
WhatsApp

Ghatsila Bypoll: घाटशिला उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सोमवार को झारखंड लोगों का कांग्रेस मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो अपने पार्टी प्रत्याशी रामदास मुर्मू के नामांकन के दौरान घाटशिला पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर “बाहरी-भीतरी” का नारा बुलंद किया और भाजपा पर सीधा राजनीतिक हमला बोला।

नामांकन स्थल पर जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब जनता को यह तय करना होगा कि “राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा।” उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का सही उपयोग करते हुए JLKM के प्रत्याशी रामदास मुर्मू को विजयी बनाने की अपील की।

जयराम महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन तथा उनके बेटे और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन आदिवासियों के मुद्दों पर झूठा श्रेय लेते हैं, जबकि वास्तव में उन्होंने समुदाय के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने बाबूलाल सोरेन को “डरपोक और निकम्मा” बताते हुए कहा कि भाजपा जनता को फिर से धोखा देने की कोशिश कर रही है।

JLKM सुप्रीमो ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान ने जनता को मताधिकार का जो अधिकार दिया है, वही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक प्रत्याशी का नहीं, बल्कि जन-प्रतिनिधित्व और स्वाभिमान की लड़ाई है। अब जनता खुद अपनी किस्मत लिखेगी।”

जयराम महतो के इस बयान के बाद घाटशिला का चुनावी माहौल और गर्म हो गया है। समर्थकों ने ‘जयराम जिंदाबाद’ और ‘रामदास मुर्मू को जिताओ’ के नारे लगाए। अब सभी की निगाहें इस उपचुनाव में JLKM और भाजपा के बीच होने वाले सीधे मुकाबले पर टिकी हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com