Jharkhand/Palamu naxalites terror: पलामू जिला के हुसैनाबाद-छतरपुर थाना के सीमा क्षेत्र में हथियारबंद दस्ते ने सड़क निर्माण कार्य में लगे आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं नक्सलियों ने निर्माण कार्य करा रहे मुंशी विजय यादव की भी पिटाई की. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम करीब बीस की संख्या में हथियारबंद दस्ता वहां पहुंचा और पीएमजीएसवाई कंपनी के तीन हाईवा, एक ग्रेड, एक पिचिंग मशीन , एक टैक्टर और एक बाइक को फूंक डाला. इस वारदात को अंजाम देने के पीछे माओवादियों का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. हालंकि इसमें किस संगठन का हाथ है, यह भी अभी तक साफ नहीं हो सका है.
घटना की सूचना पाकर पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन व हुसैनाबाद एसडीपीओ पुज्य प्रकाश घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे और पूरी जानकारी ली. बता दें कि बिहार के गया जिले के आदर्श कंस्ट्रक्शन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जपला-छतरपुर मुख्य पथ के कररबार मोड़ से महुदंड गांव तक कालीकरण पथ का निर्माण किया जा रहा है.
बताते चलें कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का सुदूरवर्ती छतरपुर थाना इलाका उग्रवादियों के शरणस्थली के रूप में जाना जाता था. लेकिन महुदंड पुलिस पिकट की स्थापना के बाद से नक्सली गतिविधि ना के बराबर हो गयी थी. लेकिन एक बार इस इलाके में नक्सली गतिविधि देखने को मिल रही है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।