Ghatshila Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में चुनावी प्रचार ने रविवार को जोर पकड़ लिया। इस दौरान आजसू सुप्रीमो एवं झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने घाटशिला पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ इचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद रहे।
घाटशिला के मैदान में आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे। मंच से “झारखंड हित में भाजपा—आजसू साथ-साथ” के नारे लगातार गूंजते रहे और पूरा माहौल चुनावी उत्साह से सराबोर हो गया। भीड़ के जोश से यह साफ झलक रहा था कि भाजपा—आजसू गठबंधन ने क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज कर ली है।
सभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि “बाबूलाल सोरेन की जीत निश्चित है, क्योंकि घाटशिला की जनता अब स्थिरता और विकास चाहती है।” उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि “यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी का नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य और विकास की दिशा तय करने वाला चुनाव है।”
सुदेश महतो ने कहा कि भाजपा और आजसू का साथ केवल चुनावी समझौता नहीं, बल्कि झारखंड की प्रगति और जनहित के लिए किया गया संकल्प है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल सोरेन एक जमीनी नेता हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं, इसलिए जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी।
सभा स्थल पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच समर्थकों ने पार्टी झंडे लहराए। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा इलाका चुनावी जोश और नारों से गूंज उठा।