Youth Join JMM: भाजपा के गढ़ में बदलाव की लहर‚ झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर रहे युवा

Youth Join JMM: मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम): दक्षिण इच्छड़ा पंचायत के जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी में रविवार को एक नया राजनीतिक समीकरण देखने को मिला। यहां सैकड़ों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थामकर भाजपा के गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में परिवर्तन की बयार बहा दी। इस मौके

Facebook
X
WhatsApp

Youth Join JMM: मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम): दक्षिण इच्छड़ा पंचायत के जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी में रविवार को एक नया राजनीतिक समीकरण देखने को मिला। यहां सैकड़ों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थामकर भाजपा के गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में परिवर्तन की बयार बहा दी।

इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्टर सोरेन तथा वरिष्ठ नेता हरीश भगत मंच पर उपस्थित रहे। हरेन सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और झामुमो के प्रति निष्ठा व्यक्त की।

सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कुणाल षाडंगी ने कहा कि जनता अब ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहती है जो शिक्षित, मृदुभाषी और जनता के बीच रहकर काम करने वाला हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मिलकर युवा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएं और स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।

युवा नेता हरेन सिंह ने कहा कि यह परिवर्तन की शुरुआत है। आने वाले दिनों में जादूगोड़ा और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों और युवा झामुमो की सदस्यता लेंगे। उन्होंने इसे एक जन आंदोलन बताया जो अब रुकने वाला नहीं है।

इस कार्यक्रम के साथ झामुमो ने मुसाबनी विधानसभा क्षेत्र में अपनी जड़ें और मजबूत कर ली हैं। भाजपा के गढ़ में झामुमो का यह सदस्यता अभियान पार्टी के लिए बड़ा मनोबल साबित हो रहा है और स्थानीय राजनीति में नए समीकरणों के संकेत दे रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com