Sakchi: हाथी-घोड़ा मंदिर के पास शनिवार देर रात पेशाब करने रुके बागबेड़ा निवासी नंदू गागराई की स्कूटी को दो बदमाश ले भागे. नंदू ने रात को ही साकची पुलिस ने को इसकी सूचना दे दी थी. रविवार को नंदू साकची थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी की जांच की. नंदू ने बताया कि वह रात को मानगो गया था और वहां से वापस लौट रहा था. लौटने के क्रम में वह हाथी-घोड़ा मंदिर के पास स्कूटी रोककर पेशाब करने के लिए रुका. इतने में बाइक पर सवार दो युवक स्कूटी के पास रुके. बाइक पर पीछे बैठा युवक बाइक से उतरकर उनकी स्कूटी स्टार्ट की और ले भागा. स्कूटी में उनका मोबाइल के अलावा अन्य जरुरी कागजात थे.
Jharkhand Naxal Crackdown: नक्सल बंकर से बरामद हुआ विस्फोटक‚ सुरक्षा बलों ने किया नष्ट
Jharkhand Naxal Crackdown: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा क्षेत्र में एक बार फिर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की गतिविधियाँ...