JMM Candidate Announced: घाटशिला उपचुनाव में झामुमो ने दिखाई रणनीति‚ सोमेश सोरेन को बनाया प्रत्याशी

JMM Candidate Announced : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा (BJP) के बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन

Facebook
X
WhatsApp

JMM Candidate Announced : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा (BJP) के बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।

राँची में झामुमो की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद पार्टी ने आधिकारिक तौर पर सोमेश सोरेन के नाम की घोषणा की। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया ताकि घाटशिला क्षेत्र में पार्टी की पुरानी पकड़ को और मजबूत किया जा सके।

झामुमो की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, पार्टी प्रत्याशी सोमेश सोरेन 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दिन बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ मौजूद रहेंगे। झामुमो नेताओं का कहना है कि सोमेश सोरेन अपने पिता की अधूरी जनसेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

भाजपा द्वारा पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा किए जाने के बाद अब झामुमो की घोषणा से घाटशिला उपचुनाव का माहौल और गरमाता दिख रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष दोनों के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है।

TAGS
digitalwithsandip.com