Water Connection Protest: बिना पानी के जुर्माना‚ महिलाओं ने निगम दफ्तर में किया प्रदर्शन

Water Connection Protest: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 स्थित हरिजन बस्ती की महिलाओं ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि निगम ने बगैर पानी का कनेक्शन दिए ही जुर्माना वसूलने से संबंधित नोटिस भेज दिया

Facebook
X
WhatsApp

Water Connection Protest: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 स्थित हरिजन बस्ती की महिलाओं ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि निगम ने बगैर पानी का कनेक्शन दिए ही जुर्माना वसूलने से संबंधित नोटिस भेज दिया है। इस कार्रवाई को लेकर बस्ती में भारी आक्रोश देखने को मिला।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के दौरान हरिजन बस्ती के प्रत्येक घर को पानी का कनेक्शन देने की घोषणा की गई थी। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद आज तक उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है। बस्ती में केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही पाइपलाइन से जलापूर्ति की सुविधा दी गई है।

महिलाओं ने कहा कि फिलहाल वे उन्हीं घरों से पाइप जोड़कर पानी ले रहे हैं जिन्हें कनेक्शन मिला है। परंतु निगम की ओर से इस व्यवस्था को अवैध बताते हुए जुर्माना ठोका गया है। इससे बस्ती के निम्न आय वर्ग के परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

उधर, नगर निगम की ओर से कहा गया है कि छठ महापर्व के बाद बस्ती के सभी पात्र परिवारों को विधिवत पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। निगम अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की है।

TAGS
digitalwithsandip.com