Jamshedpur news: जमशेदपुर में सोमवार को दो समुदायों के बीच हुई झड़प ने शहर के शांत माहौल को कुछ देर के लिए अशांत कर दिया। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बच्चों की आपसी कहासुनी से शुरू हुआ था। ट्यूशन पढ़ने गए छात्रों के बीच मामूली झगड़ा हुआ, लेकिन देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि बड़े लोग भी इसमें शामिल हो गए। विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया और दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए।
हिंसक भीड़ ने बिस्टुपुर स्थित डीसी लॉउंज सैलून में जमकर तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चों के झगड़े को छुड़ाने के दौरान एक समुदाय के लोगों ने हरवे-हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए।
मामला केवल बिस्टुपुर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि तनाव साकची थाना गेट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के लोग वहां भी भिड़ गए। पुलिस को बीच-बचाव कर स्थिति को संभालना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हालात काबू में आए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों से पहले शहर में ऐसी घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस-प्रशासन जहां त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटा था, वहीं उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली विवाद को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस इस साजिश का पर्दाफाश कर पाती है या मामला औपचारिक कार्रवाई तक सीमित रह जाएगा।


