Ghatshila Polls 2025: झारखंड विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने डीसी ऑफिस सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक अधिसूचना जारी की और चुनाव प्रक्रिया के चरणों की जानकारी दी।
डीसी ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रत्याशी 21 अक्टूबर (मंगलवार) तक घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्रा के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तय की गई है।
मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा और मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में संपन्न होगी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर (रविवार) तक पूरी कर ली जाएगी।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन के लिए एसडीओ सुनील चंद्रा को रिटर्निंग ऑफिसर (RO) नियुक्त किया गया है।
वहीं धालभूमगढ़ के सीओ मनोहर लिंडा, घाटशिला बीडीओ उनिका शर्मा और सीओ अंबर निषाद को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) की जिम्मेदारी दी गई है।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,56,262 मतदाता हैं। इनमें 1,25,579 पुरुष, 1,31,180 महिलाएं, 3 थर्ड जेंडर, और 1 एनआरआई मतदाता शामिल हैं।
18 से 19 वर्ष के 16,555 युवा मतदाता इस बार पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के 628 वरिष्ठ मतदाता भी सूची में शामिल हैं।
मतदान के लिए कुल 300 पोलिंग स्टेशन 231 स्थलों पर स्थापित किए गए हैं।
बंगाल सीमा से लगे मतदान केंद्रों के लिए स्थानीय प्रशासन ने अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है।
ऐसे 24 बूथों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहां पिछली बार मतदान प्रतिशत 60% से कम रहा था।
महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए कई बूथों पर महिला कर्मियों की तैनाती की गई है और कुछ ऑल वुमन पोलिंग स्टेशन भी बनाए जाने की योजना है।
प्रशासन की ओर से दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।
सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर, टॉयलेट, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है, ताकि हर मतदाता आसानी से मतदान कर सके।
अधिसूचना जारी होते ही घाटशिला क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं।
पार्टियों ने रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं और अब सभी की निगाहें 11 नवंबर के मतदान और 14 नवंबर की मतगणना पर टिकी हैं।