Jamshedpur Crime Bust: कदमा थाना पुलिस ने बड़ी वारदात से पहले ही शूटर को दबोचा‚ लोडेड पिस्टल बरामद

Jamshedpur Crime Bust: जमशेदपुर पुलिस ने सोमवार को भानू मांझी गिरोह के सक्रिय सदस्य मनीष सिंह (20 वर्ष) को लोडेड पिस्टल और जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया।यह कार्रवाई कदमा थाना क्षेत्र के उलियान टीओपी मैदान में की गई, जहां आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Crime Bust: जमशेदपुर पुलिस ने सोमवार को भानू मांझी गिरोह के सक्रिय सदस्य मनीष सिंह (20 वर्ष) को लोडेड पिस्टल और जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई कदमा थाना क्षेत्र के उलियान टीओपी मैदान में की गई, जहां आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

सूचना पर हुई त्वरित छापेमारी‚ हथियार सहित गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी कर मनीष सिंह को मौके पर पकड़ लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी कदमा के भाटिया बस्ती, महादेव पथ का निवासी है।

भानू मांझी गैंग का सदस्य‚ रंगदारी और धमकी में था शामिल

पुलिस के मुताबिक, मनीष सिंह भानू मांझी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और शहर में हथियार के बल पर लोगों से रंगदारी वसूली करता था।
एसएसपी ने बताया कि भानू मांझी ने ही शूटर को यह पिस्टल दी थी ताकि वह किसी विरोधी गिरोह या व्यक्ति पर हमला कर सके।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज‚ सरगना की तलाश जारी

पुलिस ने मनीष सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मुख्य सरगना भानू मांझी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।

भानू मांझी के खिलाफ जमशेदपुर जिले के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें लूट, रंगदारी और हथियारबंद हमले शामिल हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com