Durga Puja Visarjan: मां भगवती का भव्य विसर्जन‚ बारोड़ा घाट बना साक्षी

Durga Puja Visarjan: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, गारा बासा लाल बिल्डिंग के तत्वावधान में मां भगवती की प्रतिमा का विसर्जन 2 अक्टूबर 2025 को पूरे हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतिमा को शोभायात्रा के रूप में बारोड़ा घाट ले जाया गया, जहां भक्तों ने श्रद्धा और

Facebook
X
WhatsApp

Durga Puja Visarjan: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, गारा बासा लाल बिल्डिंग के तत्वावधान में मां भगवती की प्रतिमा का विसर्जन 2 अक्टूबर 2025 को पूरे हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतिमा को शोभायात्रा के रूप में बारोड़ा घाट ले जाया गया, जहां भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ मां को विदाई दी।

सिंगबाजा बना आकर्षण का केंद्र

इस अवसर पर सरायकेला से आया सिंगबाजा शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहा। इसकी धुनों ने पूरे जुलूस को संगीतमय और उत्सवमय बना दिया। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालु झूमते नजर आए।

जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति

जुलूस में क्षेत्र की मुखिया, उप-मुखिया और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें लाइसेंसी धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह, विष्णु ठाकुर, संजय कुमार, विवाह सिंह, रवि यादव और राजकुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उनकी मौजूदगी से आयोजन को सामाजिक एकजुटता और सामुदायिक सहयोग का स्वरूप मिला।

भक्तों की भीड़ और आस्था का संगम

पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तिमय माहौल में सभी ने मां दुर्गा की आरती और जयकारों के साथ यात्रा को आगे बढ़ाया। विसर्जन के दौरान भक्तों की आंखें नम हो उठीं, वहीं अगले वर्ष पुनः मां दुर्गा के स्वागत का संकल्प भी लिया गया।

TAGS
digitalwithsandip.com