Ichagarh crime news: बैंक मित्र पर नकाबपोश हमला‚ नकदी से भरा बैग लूटा

Ichagarh crime news: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र फाल्गुनी गोप और उनके सहयोगी दुर्गा सोरेन पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर नकदी से भरा बैग लूट लिया। बैंक से लौटते समय

Facebook
X
WhatsApp

Ichagarh crime news: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र फाल्गुनी गोप और उनके सहयोगी दुर्गा सोरेन पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर नकदी से भरा बैग लूट लिया।

बैंक से लौटते समय हमला

घटना रांगामाटी–मिलन चौक मार्ग पर घटी। जानकारी के अनुसार, फाल्गुनी गोप रोज़ाना की तरह बैंक का कार्य समाप्त कर अपने साथी दुर्गा सोरेन के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बासाहातू के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोककर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों सड़क पर गिर पड़े।

सिर पर वार कर छीनी नकदी

हमले के दौरान दुर्गा सोरेन रुपये बचाने की कोशिश में सड़क से भागे, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा कर लाठी से सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल दुर्गा सोरेन से अपराधियों ने नकदी से भरा बैग छीन लिया और रांगामाटी की ओर फरार हो गए।

पुलिस-प्रशासन पर सवाल

घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और घायल दुर्गा सोरेन को अस्पताल भेजा। वहीं, बैंक मित्र फाल्गुनी गोप सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद इलाके में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र की है।

ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं हुई, तो क्षेत्र में आक्रोश और बढ़ सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश जारी है।

TAGS
digitalwithsandip.com