Baharagora workers: मजदूरी दर में बढ़ोतरी‚ श्रमिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी

Baharagora workers: बहरागोड़ा स्थित शारदा प्रोजेक्ट में मजदूरी बढ़ोतरी को लेकर चल रहे श्रमिक आंदोलन का अंततः समाधान निकल आया। मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर श्रमिकों और प्रबंधन के बीच बैठक हुई। इस वार्ता में कंपनी के डायरेक्टर भी

Facebook
X
WhatsApp

Baharagora workers: बहरागोड़ा स्थित शारदा प्रोजेक्ट में मजदूरी बढ़ोतरी को लेकर चल रहे श्रमिक आंदोलन का अंततः समाधान निकल आया। मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर श्रमिकों और प्रबंधन के बीच बैठक हुई। इस वार्ता में कंपनी के डायरेक्टर भी शामिल रहे।

श्रमिकों की मांगें स्वीकार

बैठक के दौरान श्रमिकों द्वारा रखी गई मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। अंततः कंपनी प्रबंधन ने मजदूरी दर में बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों को स्वीकार कर लिया। प्रबंधन के इस निर्णय को श्रमिकों ने सकारात्मक कदम बताया।

पहल की सराहना

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि श्रमिकों की जायज़ मांगों को पूरा करना आवश्यक था और प्रबंधन ने भी सहयोगात्मक रुख अपनाकर समझौते को स्वीकार किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समझौते से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच आपसी संबंध और भी मजबूत होंगे।

खुशी का माहौल

समझौते के बाद श्रमिकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। उन्होंने कुणाल षाड़ंगी और कंपनी प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि अब वे बेहतर मनोबल के साथ काम करेंगे।

TAGS
digitalwithsandip.com