JDU Protests Checkings: दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने शहर में चल रही ट्रैफिक हेलमेट चेकिंग अभियान को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है। यह मांग विधायक सरयू राय के निर्देश पर उठाई गई, जिसके तहत पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
‘हिंदुओं के पर्व पर दोहरा रवैया’ – JDU का आरोप
JDU नेताओं का कहना है कि प्रशासन का यह रवैया पक्षपातपूर्ण है। जिला अध्यक्ष ने कहा, “जब अन्य समुदायों के त्योहारों में चेकिंग रोक दी जाती है, तो हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व दुर्गा पूजा के दौरान इस तरह की चेकिंग क्यों?” उनका आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस समय वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों को हेलमेट चेकिंग में लगाने के बजाय, जाम नियंत्रण के लिए व्यस्त सड़कों पर तैनात किया जाए। यह समय यातायात नियंत्रण और सुचारू दर्शन के लिए जरूरी सेवाएं देने का है, न कि चालान काटने का।
डीसी से मिलकर सौंपा ज्ञापन
JDU प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें चेकिंग रोकने और दुर्गा पूजा के दौरान यातायात को सुव्यवस्थित करने की मांग की गई। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता, तो JDU उग्र आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी।
सार्वजनिक असुविधा पर जोर
प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि चेकिंग के चलते आम श्रद्धालु, खासकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों को काफी असुविधा हो रही है। सड़कों पर पहले से ही भीड़ है और ऊपर से हेलमेट चेकिंग की वजह से लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे पूजा पंडालों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।


