Ramgarh news: रामगढ़ में जेसी ज्वेलर्स लूटकांड‚ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Ramgarh news: रामगढ़ में सात सितंबर को जेसी (JC) ज्वेलर्स में हुई सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल चार अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और लूट

Facebook
X
WhatsApp

Ramgarh news: रामगढ़ में सात सितंबर को जेसी (JC) ज्वेलर्स में हुई सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल चार अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और लूट के सामान बरामद किए गए हैं।

हथियार और सामान बरामद

रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस, सात एंड्रॉयड मोबाइल फोन, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की। पुलिस का कहना है कि अपराधी लंबे समय से बिहार और झारखंड के कई जिलों में सक्रिय थे और बैंक व ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बना रहे थे।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश विश्वकर्मा (गढ़वा), धीरज मिश्रा (बक्सर), राहुल यादव (औरंगाबाद) और सौरभ राम (पलामू) शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। पकड़े गए प्रत्येक आरोपी पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

अंतरराज्यीय गैंग पर शिकंजा

पुलिस जांच से पता चला है कि यह गिरोह पिछले 15 वर्षों से सक्रिय है और झारखंड-बिहार के कई जिलों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में ज्वेलरी और बैंक लूटकांड की घटनाओं पर रोक लगेगी।

TAGS
digitalwithsandip.com