Illegal Factory Raid: धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के हिक्की मडाल में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह अवैध फैक्ट्री सरकारी विद्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही थी। इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना विकास साहनी और उसका सहयोगी सुशीलाल मुर्मू बताए जा रहे हैं।
छापेमारी में भारी मात्रा में बरामदगी
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने सुशीलाल मुर्मू के घर से हजारों लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया। इसके अलावा सिग्नेचर, रॉयल स्टैग, मैकडॉनल्ड B7 जैसे ब्रांड की शराब के ढक्कन, पैकिंग मशीन, रेपर और ब्रांडेड शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गईं। छापेमारी के दौरान घर के पीछे बने सरकारी शौचालय में छिपाई गई पैकिंग मशीनें भी जब्त हुईं।
मुख्य आरोपी फरार, सहयोगी के ठिकाने से बरामदगी
पुलिस के पहुंचते ही मुख्य आरोपी विकास साहनी मौके से फरार हो गया। हालांकि, उसके सहयोगी सुशीलाल मुर्मू के घर से नकली शराब बनाने और पैक करने में इस्तेमाल होने वाला पूरा सामान बरामद हुआ।
आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास
उत्पाद आयोग रामलाली रवानी ने बताया कि विकास साहनी के खिलाफ पहले भी नकली शराब से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि साहनी न तो कानून का भय मानता है और न ही समाज के हित की परवाह करता है, जिसके चलते वह लंबे समय से इस अवैध धंधे को बढ़ावा दे रहा है।
कड़ी कार्रवाई का भरोसा
रामलाली रवानी ने कहा कि यह कार्रवाई नकली शराब के खिलाफ प्रशासन की सजगता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस सफलता से क्षेत्र में नकली शराब की समस्या पर अंकुश लगने की उम्मीद है।