Governor Pays Tribute: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर गहरी संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात‚ परिवार को बंधाया ढांढस
राज्यपाल ने इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं।” राज्यपाल के इस मानवीय भाव ने परिवार एवं उपस्थित लोगों के बीच संवेदना का माहौल और अधिक गहरा कर दिया।
दिशोम गुरु के योगदान को किया याद‚ श्रद्धांजलि में दिखा भावनात्मक जुड़ाव
राज्यपाल ने इस मौके पर झारखंड आंदोलन के स्तंभ रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने राज्य की आत्मा को आवाज दी और आदिवासी अस्मिता को राष्ट्रीय पहचान दिलाई।
नेमरा गांव बना संवेदना का केंद्र‚ लगातार पहुंच रहे हैं नेता और आमजन
दिशोम गुरु के निधन के बाद से नेमरा गांव शोक और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। लगातार राज्य के वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उनके पैतृक आवास पहुंचकर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।